व्यवसायिक सफलता के आवश्यक गुण
(Essential Qualities of Business Success)
प्रारम्भिक- जिस प्रकार से एक स्थान से दूसरे स्थान को रेलगाड़ी अथवा मोटरगाड़ी को ले जाने के लिए केवल रेलगाड़ी या मोटरगाड़ी की आवश्यकता नहीं होती वरन् कुशल चालक या ड्राइवर भी जरूरी होता है, उसी प्रकार व्यवसायिक सफलता के लिए सफल व्यवसायिक उपक्रम होने के साथ-साथ सफल व्यवसायी होना भी आवश्यक होता है। एक सफल व्यवसायी से आशय ऐसे व्यक्ति से होता है, जो कुशलता के साथ व्यवसाय का मार्ग-दर्शन व संचालन कर सके।
व्यवसायिक सफलता के कुछ आधारभूत तत्व निम्नलिखित हैं-
(1) लक्ष्य-निर्धारण (Determination of Objectives)- व्यवसायिक सफलता का पहला और आवश्यक तत्व है लक्ष्य निर्धारित करना, अरथात् यह तय करना कि व्यवसाय की स्थापना किस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए की जा रही है, व्यवसाय समाज की किस प्रकार से सेवा करेगा, अमुक वस्तु या सेवा किस प्रकार समाज को सन्तोष प्रदान करेगी। संस्था के समस्त आधिकारियों तथा प्रमुख कर्मचारियों को लक्ष्यों से परिचित होना आवश्यक है जिससे कि वे उद्देश्यविहिन न हों तथा निरन्तर योजनानुसार कार्य करते रहें।
(2) पूर्वानुमान करना (Forcasting)- लक्ष्य-निर्धारण के बाद पूर्वानुमान लगाना आवश्यक होता है। व्यवसाय में विभिन्न बातों का पूर्वानुमान लगाना पड़ता है जैसे स्थायि एंव कार्यशील पूंजी कितनी-कितनी होगी तथा कहां से प्राप्त की जायेगी? उत्पादन की लागत क्या होगी? विभिन्न घटकों के पारिश्रमिक की दर क्या होगी? विक्रय कितना, कहां तक, किस मूल्य पर किया जायेगा? लाभांश नीति क्या होगी? इत्यादि। इसके अतिरिक्त जनसंख्या , लागत मूल्य, तेजी-मन्दी, आदि के सामान्य पूर्वानुमान का भी ध्यान रखना पड़ता है।
(3) उपयुक्त संगठन का नियोजन तथा उसकी स्थापना (Planning and Setting up of a proper Organisation)- व्यवसायिक सफलता हेतु उपयुक्त संगठन का गठन करके संस्था का भावी कार्यक्रम निश्चित करना चाहिए। कुशल, अनुभवी व प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति करनी चाहिए जो निष्ठावान तथा ईमानदार हों। दूसरे, कार्यालयीन संगठन भी विधिवत करना चाहिए।
(4) पर्याप्त वित्तीय व्यवस्था (Adequate Finance)- स्थायीव कार्यशील व्ययों हेतु संस्था के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी होनी चाहिए। अति या न्यून पूंजीकरण न होकर उचित पूंजीकरण होना चाहिए।
(5) शोध व विकास सुविधाएं (Facilities for reaserch and Development)- संस्था में शोध व विकास की भी सुविधाएं होनी चाहिए जिससे प्रयोग , अनुसंधान एंव नवप्रवर्तन को प्रोत्साहित किया जा सके।
(6) कुशल एंव गयात्मक नेतृत्व (Efficient and Dynamic Leadership)- संगठन का नेतृत्व प्रगतिशील होना चाहिए। इसलिए यह आवश्यक है कि व्यवसायी में अनेक गुणों का संगम हो, जैसे- दूरदर्शिता, शीघ्र निर्णयन लेने की क्षमता, दृढ़ता, व्यवसायिक ज्ञान, कठोर परिश्रम की आदत, सहयोग से काम करना, साहस, आदि।
(7) मोर्चाबन्दी या व्यूह रचना (Strategy)- इसका आशय यह है कि अपना नियोजन करते समय प्रतिद्वन्दियों की योजनाओं को भी ध्यान में रखा जाय।
(4) पर्याप्त वित्तीय व्यवस्था (Adequate Finance)- स्थायीव कार्यशील व्ययों हेतु संस्था के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी होनी चाहिए। अति या न्यून पूंजीकरण न होकर उचित पूंजीकरण होना चाहिए।
(5) शोध व विकास सुविधाएं (Facilities for reaserch and Development)- संस्था में शोध व विकास की भी सुविधाएं होनी चाहिए जिससे प्रयोग , अनुसंधान एंव नवप्रवर्तन को प्रोत्साहित किया जा सके।
(6) कुशल एंव गयात्मक नेतृत्व (Efficient and Dynamic Leadership)- संगठन का नेतृत्व प्रगतिशील होना चाहिए। इसलिए यह आवश्यक है कि व्यवसायी में अनेक गुणों का संगम हो, जैसे- दूरदर्शिता, शीघ्र निर्णयन लेने की क्षमता, दृढ़ता, व्यवसायिक ज्ञान, कठोर परिश्रम की आदत, सहयोग से काम करना, साहस, आदि।
(7) मोर्चाबन्दी या व्यूह रचना (Strategy)- इसका आशय यह है कि अपना नियोजन करते समय प्रतिद्वन्दियों की योजनाओं को भी ध्यान में रखा जाय।
सफल व्यवसायी के गुण
(Qualities of Successful Businessman)
(1) प्रभावशाली व्यक्तित्व (Impressive Personality)
(2) विवेकशील, कल्पनाशील एंव महत्वाकांक्षी (Rational Imagination and Ambition)
(3) उत्साह, साहस, तत्परता एंव दूरदर्शिता (Firmness and Courange)
(4) अथक परिश्रम (Hard Labour)
(5) सिद्धान्त एंव सदाचार (Principle and Honesty)
(6) लाभ की अपेक्षा सेवा को प्राथमिकता (Service First Profit afterwards)
(7) व्यवसाय में रुचि एंव विशिष्ट शिक्षा (Interest in Business and Specific Education)
(8) ग्राहक का विश्वास (Confidence of Customers)
(9) चरित्रवान (Character)
(10) योजनाओं को परखने व निर्णय लेने की शक्ति (Power decision taking and to examine the planning)
(11) परिवर्तनशील गतिविधियों से परिचित (Alertness towards change)
(12) मतभेदों को दूर करने की क्षमता (Ability to solve the dispute)
(13) अनुशासनप्रियता (Discipline)
(14) स्वतन्त्र विचार-शक्ति (Independent Thinking)
(15) व्यवसायिक कीर्ति या साख (Goodwill of Business)
(16) समय का मूल्यांकन (Value of Time)
(17) अन्य गुण (Other Qualities)
No comments:
Post a Comment