व्यवसाय किसे कहते हैं?
व्यवसाय से आशय उन समस्त आर्थिक क्रियाओं से है, जो वस्तुओं एंव सेवाओं के उत्पादन, विनिमय, वितरण से सम्बन्धित होती हैं और जिनका उद्देश्य पारस्परिक हित व लाभ होता है।उदाहरण के लिए, कृषकों द्वारा अनाज उत्पन्न करना, कारखानों में विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया जाना व्यापारियों द्वारा माल का क्रय-विक्रय किया जाना, प्रकाशकों द्वारा पुस्तकों का प्रकाशन करना, डाॅक्टर द्वारा रोगी का इलाज करना, नाई द्वारा हजाम़त बनाया जाना आदि व्यवसायिक क्रियाऐं हैं।
इस प्रकार व्यवसाय के अन्तर्गत मनुष्य की उन समस्त आर्थिक क्रियाओं को सम्मिलित किया जाता है जो वस्तुओं तथा सेवाओं द्वारा समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति कर के लाभ कमाने के उददेश्य से की जाती है।
अन्त में हम यह कह सकते हैं कि व्यवसाय में उद्योग, व्यापार, वाणिज्य, तथा वे व्यक्तिगत सेवाएं सम्मिलित की जाती हैं जो धनोपार्जन(धन कमाने) के उद्देश्य से की जाती है।
व्यवसाय की परिभाषाएं (Definitions of Business)
प्रमुख विद्वानों द्वारा दी गई व्यवसाय की परिभाषाएं निम्नलिखित हैं-
(1) "व्यवसाय से आशय उन मानविय क्रियाओं से है जो वस्तुओं के क्रय-विक्रय द्वारा धन उत्पादन अथवा धन प्राप्ति के लिए की जाती है।" -L.H.Haney
(2) "व्यवसाय का अर्थ आपसी लाभ के लिए वस्तुओं, द्रव्य अथवा सेवाओं के विनिमय से है।" -McNaughton
(3) "व्यवसाय एक ऐसी संस्था सै जो कि किसी लाभ की प्रेणा के अन्तर्गत समाज को वस्तुएं तथा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संगठित एंव परिचालित की जाती है। -Wheeler
nice idea
ReplyDelete